सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

परीक्षा से पहले क्या करे - परीक्षा सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु , परीक्षा के पहले कैसी रणनीति अपनाए -Some important points related to the exam, what strategy should be adopted before the exam -

    परीक्षा 

What to wear for the exam - Some important points related to the exam, what strategy should be adopted before the exam -




परीक्षा का समय आ रहा है 10th एवं 12th की बोर्ड परीक्षा नजदीक ही है अब जैसे जैसे समय पास आ रहा है वैसे ही विद्यार्थियों की मनोदशा गिरती जा रहे है बहुत से स्टूडेंट के मन में अत्यधिक भम्र पैदा हो रहा है 

बहुत से बच्चे परीक्षा के समय घबरा जाते है उस समय  अपने तैयारी को प्रभावित मत करे कुछ नए प्रयास करे धैर्य रखे और अपने पर विश्वास बनाये रखे अगर आप ने सब सही से पढाई किया है तो आपको घबराने या परेशां होने की कोई जरुरत नहीं होनी चाहिए| 

परीक्षा से पहने क्या करे - परीक्षा सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु   -

☺परीक्षा केंद्र स्थल पर 15 मिनट पहले पहुंचें, 

☺मोबाइल घर पर ही छोड़ जाए, 

☺परीक्षा भवन में मोबाइल प्रतिबंधित होता है, बाहर रखना सुरक्षा की द्रष्टि से उचित नहीं है |

☺ इंविजिलेटर के मौखिक निर्देशों को ध्यान से सुने व पालन करें | 

☺ओ.एम.आर. शीट समय से भर ले | 

☺परीक्षा भवन में प्रवेश से पूर्ण एक बार फ्रेश हो ले, ताकि परीक्षा के मध्य बाहर जाने की आवश्कता नहीं हो

☺उत्तर कॉपी में रोल नंबर इत्यादि सभी चाही गई जानकारी भर दे हस्ताक्षर कर दे, 

☺प्रश्न - पत्र मिल गया है | प्रथम पृष्ट पर लिखे निर्देशों को पढ़ले |

☺ पुस्तक - कोचिंग में जो भी बताया -लिखा गया था, प्रश्न पत्र में अंतिम समय में परिवर्तन हो सकते है | इसलिए प्रश्न - पात्र में लिखे हुए निर्देश ही एक मात्र सत्य है | 

☺सरल सेक्शन को पहले करें | 

☺विज्ञान के उम्मीदवार लॉजिकल रीजनिंग को पहले हल कर सकते है, 

☺कला वर्ग के उम्मीदवार को भाषा ज्ञान वाला सेक्शन पहले हल करें | 

☺वैकल्पिक उत्त्तरों में से एक सही छाँट ले, पर शेष को भी पढ़ ले, तभी सही पर निशान लागय | 

☺कलाई पर बंधी घडी या परीक्षा भवन में दीवार पर टंगी घडी पर निगाह रखे, 

☺सामान्य गति बनाये रखे, अति शीघ्रता भी नुकसान करेगी, पर हर मिनट हर पल मूलयवान है | 

☺धीमी गति से पेपर छूट जाएंगा, नेगेटिव मार्किंग हो तो रिस्क लेने से बचे| 

☺प्रश्न के उत्तर लिखने हो, तो अधिकांशतः उत्तर पुस्तिका में स्थान निश्चित होता है | कभी शब्द सीमा दी हुई होती है, जितना पूछा है, उतना ही लिखे | 

☺शब्द या स्थान सीमा का ध्यान रखे | सुलेख स्पष्ट हो, गलतिया चेक कर ले, 

☺पढ़ाई के ज्ञान को निर्धारित   2-2  1 /2 -3 घंटे में समय सीमा में प्रश्न - पत्र  हल कर बतलाना  होगा, 

☺इसलिए सफलता हेतु तनाव रहित होकर, सकारत्मक मन से प्रश्न - पत्र के अधिकतम प्रश्न हल करने का प्रयास करे | 

☺अंतिम 30 मिनट में कठिन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें |   





परीक्षा के पहले कैसी रणनीति अपनाए - 

☝ 11 - 12वीं  के विषयो में बहुत अधिक पॉइंट में बात समझाई जाती है  उस दृष्टि से शार्ट नोट या डायरी  बना ले 

☝ जिस पर परिभाषा और आशय के साथ पॉइंट पॉइंट नोट कर ले इससे आपने पुनरावलोकन आसानी से हो जाएगा  

☝ हर अध्याय की अंतिम समय परिभाषा, अर्थ, आशय जरूर पढ़ ले इससे आपको पॉइंट में उत्तर देने में बहुत सहायता मिलेगी 

☝ अंतिम समय में नया कुछ न पढ़े  बल्कि पुरानी पढाई को दोहराय 

☝ अपने सामने पॉइंट रखे और उन पर मनन करे उन्हें खुद को समझाए 

☝ रफ कॉपी पर लिखते हुए दोहराए  लिखावट को बढ़ा और साफ लिखे जिसे नजर जल्दी जाए और वह बात चेतना तक पहुंचे 

☝ ब्लू प्रिंट को सामने सखे और सिलेबस पाठ्यक्रम के अनुसार प्राथमिलता दें

☝ जिस अध्याय से ज्यादा अंक आने  की सम्भावना है उसे पहले और अच्छे से तैयार करे 

☝ अंतिम समय में चुनिंदा,मतत्वपूर्ण प्रश्न ही ज्यादा पढ़े | 

☝ छोटे अध्यायों को चुने उन्हें कमजोर बच्चे सबसे पहले पढ़ ले क्योंकि उनमे कम प्रश्न होते है 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Designed by Open Themes & Nahuatl.mx.