सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ABOUT US

 ABOUT ME - 



INFORMATICLEBLOG  ब्लॉग उन सभी लोगो के लिए जो INTERNAT ,ONLINE, DIGITAL  माध्यम से अपने ज्ञान अपने चेतना को एक नई दिशा और प्रकाश देना चाहते है। 


हम आपके अनुभव स्पस्टता  और ज्ञान के सभी पहलुओं को लेखन और अध्ययन के माध्यम से स्पर्श करेंगे। साथ ही शिक्षा का प्रसार कर सभी जरुरत मंद अभ्यर्थियों को उनकी जरुरत व उपयोगीता के अनुसार जानकारी उपलब्ध कराते है। 


हम अभी तक कई विषयओ पर स्वरचित लेख और विचार के साथ अन्य मुद्दों पर बात कर चुके है। हम ब्लॉग में इन्फोर्मेटिक  के सभी विषय एवं बिंदुओं को भी अच्छी तरह से शामिल करते है साथ ही CURRENT TRNDING टॉपिक पर भी आर्टिकल उपलब्ध कराते है। 


सरकार  की योजना हो या कोई नीति, जरुरी सूचना हो या जानकारी हम आपकी जागरूकता का ख्याल कर आपके बीच रखते है प्रतिस्पर्धा के सभी अभ्यर्थियों के लिए हम सभी विषय स्वास्थ शिक्षा , मानसिक प्रेरणा ,लेखांकन  बिज़नेस ,अर्थशास्त्र ,बैंकिंग, फाइनेंस  सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराते है। 


हम आपके लिए अच्छे और ज्ञानवर्धक विषयो पर काम करते है उन्हें आपके बीच रखते है ताकि आप हमेशा प्रेरित रहे कर्मठ रहें। 


जो अभ्यर्थी अपनी तैयारी  में कोई कमी या गाइड की जरुरत  महसूस करते  हैं उन्हें  MOTIVATIONAL,LIFE,आत्मसुधार  फाइनेंस  पर उनकी उलझी हर गुथ्थी को सुलझाते का प्रयास  INFORMATICLEBLOG  करता है. हम आपकी हर तैयारी और पाठ्यक्रम के लिए तत्पर है।   


हमने कई साल BLOGGING में गुजारा है साथ ही EDUCATION के क्षेत्र में खुद को कई साल लगाया  है। इस लिए आपकी  समस्यों को समझ कर उन्हें सुलझाने का smart और बेहतर तरीका बताते है। 


ABOUT MYSELF - 


नमस्कार  दोस्तों मेरा नाम प्रयाग तिवारी है। मै मध्यप्रदेश ,कटनी जिला का रहने वाला हूँ। मैंने अपने BLOGGING की शुरुआत 25 दिसम्बर 2016 से शुरू किया था। तब मै लिखता था। 


और कई कविता QOUTES लिख कर किसी DAIRY में कॉपी में रहने देता था। इस लिए तब BLOG CREATE  किया। तब बस BLOG  केवल DIGITAL माध्यम से अपनी बात ,कविता रखने के हिसाब से  बनाया । 


तब मुझे  BLOG के बारे में कोई खास जानकरी नहीं थी। तो वह BLOG मनोरंजन मात्र ही रहा। साथ ही पढाई व EXAM में समय देने के कारण मुझे भी कई BLOGGER की तरह एक लंबा समय हो जाता था POST लिखते TYPES करते और PUBLISH करते 


इन सब के बीच BLOG  तो बना दिया धीरे धीरे 60 ,70 POST भी लिख डाली पर मुझे SITE बनाने के बारे में कुछ ज्ञान नहीं था न समय की SITE बना पाऊ और चला सकु तो 2018 में मेरा BLOG लिखना छूट गया। 



मुझे अभी तक वेबसाइट बनाने के बारे में न तो कोई ज्ञान था न ही विचार। फिर वो मोड़ आया की 2018 मे blogging करना मेरा छूट गया। लेकिन जब मै  तक कुछ समय blogging नहीं किया।  डिजिटल माध्यम में कोई  आर्टिकल नहीं लिखा। अपने writing skill को improve किया।आज कोई भी topic में लिखने,सोचने और समझाने की कला  मुझ में है।


मै अपने स्कूल के समय से ही कविता ,निबंध लिखने की आदत बना लिया था ,college होते होते 

 कविता ,विचार ,लेख लिखने की अच्छी पकड़ बन गई थी। जिसमे मेरी स्वरचित कविता 'मध्यप्रदेश सौंदर्य गान' ,'हिंदी दिवस पर कविता' ,प्रेम की सच्ची कल्पना , बहुत ही पसंद की गई।मै  MBA [FINANCE ] करने के साथ ही प्रतिस्पर्धा की तैयारी में लगे रहने के कारण इतिहास भूगोल ,राजनीति ,और कई विषय पढ़ने को मिले। कई लोगो का मार्गदर्शन मिला। साथ ही लिखना इतना पसंद था की कभी छूटा ही नहीं अपने बाहरी ज्ञान को बढ़ाने के लिए।


 मै हर सप्ताह एक किताब ख़त्म कर देता हूँ यह सब करने के साथ ही अब  मै पूरी तरह ब्लॉग लिखने और वेबसाइट बनाने के लिए तैयार हो चूका था अब इसे carrier के रूप में देख पा रहा हूँ। इसी लिए aatmpurna डोमेन खरीदा और साइट बनाई  यह मेरी पहली site थी जो लेख विचार कविता जो की मेरे दवरा स्वरचित होते थे उनको पब्लिश करने के लिए बनाई। उस पर काम करना शुरू किया। पिछले कुछ वर्षो में instagram में लिखता आ रहा हु उस पर हमारे 500 पोस्ट है। 


मै  भोपाल में mppsc की तैयारी  कर रहा था ,इससे पहले पहले इंदौर में रहा और वहां से बैंकिंग की तैयारी में था। इस समय  मै  काफी exam को काफी करीब से जाना तैयारी के दौरान उनकी  खामियों को जाना विषयो की उपयोगिता को समझा ,इस लिए मैंने तय किय की INTERNET WEBSITE के माध्यम से आप सभी की जरुरत को पूरा करने का प्रयास करुगा ,इस लिए मै   में पूरी तरह से लग गया ,अपने अनुभव व  ज्ञान को आप के बीच शेयर करेने के लिए। और शुरुआत हुई एक दो वेबसाइट में लिखने की जिसमे में  ONEDAY EXAM से सम्बंधित विषयो पर लिखा | 

अब बारी थी अपने मास्टर विषय या स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विषयों पर लोगो विद्यार्थी जो कॉमर्स के है उन्हें उन विषयो पर HELP करने की  

तब मैं निर्णय लिया कॉमर्स और बिज़नेस के विषयो के समर्पित एक वेबसाइट INFORMATICE BLOG  को शुरू करने की 


मेरी  पढाई 12TH कॉमर्स से रहा B.COM ,MBA[FINANCE],M.COM रहा   


अपने इस लेखन के जुनून, कुशलता ,अनुभव को आप सब के बीच रखना था। जिस ज्ञान के लिए वर्षो लगा कर कड़ी मेहनत से अर्जित किया  उस ज्ञान अनुभव की खामिया अच्छाइयाँ आप सब के बीच साझा करना चाहता हूँ।


अपने अनुभव और कुशलता से कुछ लोगो के मार्गदर्शन से हम  बहुत तरह के 

category विषय बनाये हैं ताकि सभी विषयो पर हम सभी  क्षेत्रों पर चाहे वो स्कूल की शिक्षा  हो या बिज़नेस फाइनेंस सब पर रौशनी दाल सके। क्योकि जीवन ,समाज की पहली सुन्दर तस्वीर है। 

ऐसा रहा हमारा सफर और परिचय जो परिवर्तनों की दिशा में है आगे आने वाले सारे  मोड़ और कहनियो को अपने जीवन के मुख्य मोड़ को आप के बीच फिर रखेंगे। 


आशा है की यही स्नेह के बीच हम और आप मिल के लिखेंगे एक नया जहाँ। आप और हमारे बीच यही डोर हमें मजबूत करेगी हमें जोड़े रखेगी। हम आपकी सभी उम्मीदों में खरा उतरेंगे यही लक्ष्य है यही संकल्प। 

                                         धन्यवाद

टिप्पणियाँ

Designed by Open Themes & Nahuatl.mx.