सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जीवन का लक्ष्य चुनना होगा शिक्षा प्राप्त करते हुए ही लक्ष्य चुनना होगा career goal article blog

 जीवन का लक्ष्य चुनना होगा शिक्षा प्राप्त करते हुए ही लक्ष्य चुनना होगा-





शिक्षा प्राप्त करते हुए ही जीवन का लक्ष्य चुनना होगा | लक्ष्य से ही आपको अपनी मंजिल अपना उद्देश्य पाया जा सकता है लक्ष्य अपने उदेश्य में हाशिल करने के लिए एक सीढ़ी की तरह है 
अच्छा जीवन जीने के लिए शिक्षा आवश्यक है |  शिक्षा व्यक्ति को सभ्य बनाती है शिक्षा रास्ता दिखाती है  एक शिक्षित व्यक्ति जीवन की समस्याओं का सही समाधान खोजने में बहुत कुछ सफल हो पता है क्यूंकि उसके चेतना का स्तर ऊँचा है और चेतना से उठा हुआ व्यक्ति का व्यक्तित्व उचाईयों पर चढ़ता है | लक्ष्य बड़ा और स्पष्ट होता है 

कक्षा 10 तक सभी के लिए समान विषय होते है वहां तक का मार्ग सरल और सीधा होता है , पर कक्षा 11 में ही विषय का चुनाव करना होता है | अब तो नई शिक्षा नीति के तहत 9 वीं से ही एक अलग विषय के तहत संस्कृत कृषि हार्डवेयर सॉफ्टवेयर ,हेल्थ केयर आदि एक विषय  चुनना होता है 

 वहीँ 11th से अलग संकाय को लेना होता है जिसमे विज्ञान, वाणिज्य , कला , ग्रह विज्ञान  इत्यादि वर्गो में से एक चुनना होगा | जैसे - जैसे आगे की शिक्षा के लिए बड़ेगे , चुनाव सूक्ष्मतम करना होगा | दांतों का डॉक्टर बनना है या जनरल, इंजीनियरिंग करनी हो, तो कौन सी ब्रांच चुननी है मकैनिकल, सिविल या आईटी 

 विज्ञान लिया है , तो स्नातकोत्तर किस में करनी है , भौतिकशास्त्र, गणित, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान, बायो टेक | 
कॉमर्स लिए हो तो लेखांकन के क्षेत्र में जाए या प्रबंध के या फिर बैंकिंग ,टैक्स का रास्ता चुने इसलिए लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए , तभी उसी के अनुसार शिक्षा के कोर्स या डिग्री का चुनाव करना होगा |
 
लक्ष्य बनाते समय स्वयं की इच्छा सर्वोपरि है, अपने परिणाम से ज्यादा अपने क्षमता को पहचाने अपनी इच्छा को जाने विषय के प्रति अपनी समझ और मनोदशा को समझे 
 माता, पिता के जीवन अनुभव, उनकी आर्थिक क्षमता, संसाधन, साथ ही उस क्षेत्र में अच्छे रोजगार की संभावनाएं, सभी पहलुओं को ध्यान में रखना होगा | शिक्षा प्राप्त कर घर तो बैठना है नहीं , जीवन के मैदान में उतरना है , किस क्षेत्र में रोजगार के कितने अवसर है | दूरदर्शिता को पास से देखना होगा  
आने वाले समय में जिस तरह यह अर्थव्यवस्था तकनीक विज्ञानं औद्योगिक आगे बढ़ने वाले है  12th की परीक्षा और परिणाम के बाद विद्यार्थी को काफी समय मिलता इस विषय पर शोध और तत्थ को जानने समझने  का इस विषयो को गहरे से समझे 
 सम्बंधित व्यक्ति की बात पर ज्यादा ध्यान न दे ,उसके अपने अनुभव की बात को सुने परखे फिर कोई रास्ता चुने | 

  हमारी अपनी शारीरिक , बौद्धिक , मानसिक क्षमता कितनी है , हम कितने घंटे पढ़ाई कर सकते है | परिवार समाज , देश के लिए हमारी शिक्षा कितनी उपयोगी होगी , यह सब चिन्तन , मनन , मंथन कर , बड़ो से उचित मार्गदर्शन लेकर लक्ष्य बनाना चाहिए | 
लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए , अर्जुन को मात्र चिड़िया की आंख नजर आ रही थी , लक्ष्य खूब सोच - समझकर बनाकर ही सही मार्ग पर चल पाएंगे | संगीत , चित्रकला , विज्ञान कॉमर्स हर क्षेत्र में सफलता के लिए संभवनाएं हैं | भेड़चाल में इंजीनियरिग  ही एकमात्र  विकल्प नहीं है |
 
  लक्ष्य लिख लेना चाहिए | लक्ष्य पर ध्यान रखा जाना चाहिए | नियमित अंतराल पर समीक्षा करनी चाहिए की हम लक्ष्य से भटक तो नहीं रहे है | लक्ष्य पर द्रष्टि रखने से हम सही मार्ग पर चलते रहेंगे | शिक्षा की सीढ़ियां चढ़ने के लिए एक सही स्पष्ट लक्ष्य महत्वपूर्ण है |   




12 वीं के बाद गणित के छात्रों के लिए करियर विकल्प
Best course list after 12 maths class

B tech
BE engineering course
BCA[ computer ]
BSc

12 वीं के बाद विज्ञान के छात्रों के लिए करियर विकल्प-
Best course list after 12 science class

BCA
BSc
B.Arch (Bachelor of architecture)
Bachelor of Nautical science

12 वीं के बाद commerce के छात्रों के लिए करियर विकल्प -
Best course list after 12th commerce class

B.com
BBA
CA program
CS program
ICWAI 
Hotel Management


12 वीं के बाद ART के छात्रों के लिए करियर विकल्प -
Best course list after 12th ART class

BA
LLB
education teaching course
B.ED
BBA 
BCA 

12 वीं के बाद कोई भी छात्रों के लिए करियर विकल्प -
Best course list after 12th class

LLB
education teaching course
Hotel Management
defence army Navy and Airforce course
Merchant Navy
Bachelor of Nautical science
pilot training
travel and tourism course
environmental science course
Fashion Technology course
hotel management course
designing course
media and journalism course

television course
Computer hardware
dress designing
drawing and painting
web designing
graphic designing
Information Technology

12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स-

Diploma in Computer Science
Diploma/Certificate in Digital Marketing
Diploma in Software Engineering
Diploma in Computer Hardware Technology
Diploma in Computer Science and Engineering
Diploma in Data Science
Diploma in Nautical Science or Marine Engineering 
Diploma in Nutrition and Dietetics
Diploma in Textile Designing 
Diploma in web designing
Diploma in Fashion Designing
Diploma in Civil Engineering
Diploma in Information Technology
Diploma in Drawing and Painting
Diploma in Dress Designing
Diploma in Computer Hardware
Diploma in Animation and Multimedia
Diploma in Air Hostess
Diploma in Event Management
Diploma in Chemical Engineering
Diploma in Software and Networking
Diploma in Foreign languages

स्नातक 3 +1  वर्ष का होता वही कुछ डिप्लोमा 1 वर्ष का या 2 वर्ष का हो सकता है अपने समय का सही उपयोगं करे और अपने लिए  अच्छा करियर विकल्प चुने | 

टिप्पणियाँ

Designed by Open Themes & Nahuatl.mx.