सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शिक्षा अच्छा जीवन जीने के लिए आवश्यक है एक अच्छे कैरियर के लिए शिक्षा से मन की खिड़किया खुलती है Education is necessary to live a good life

 शिक्षा अच्छा जीवन जीने के लिए आवश्यक है एक अच्छे कैरियर के लिए शिक्षा से मन की खिड़किया खुलती है - 




अच्छा जीवन जीने के लिए शिक्षा आवश्यक है |  शिक्षा व्यक्ति को सभ्य बनाती है शिक्षा रास्ता दिखाती है  एक शिक्षित व्यक्ति जीवन की समस्याओं का सही समाधान खोजने में बहुत कुछ सफल हो पता है क्यूंकि उसके चेतना का स्तर ऊँचा है और चेतना से उठा हुआ व्यक्ति का व्यक्तित्व उचाईयों पर चढ़ता है |

शिक्षा से मन की खिड़किया खुलती है | मन की संक्रीणता ख़त्म होती है मन विस्तार करता है वह जिज्ञासु होता जाता है शिक्षा और जिज्ञासा से नवाचार होता है जिससे नई नई खोज होती है  |

ज्ञान , विज्ञान , इतिहास , भूगोल , भाषा , गणित हर विषय का अपना महत्त्व है | विज्ञान, वाणिज्य , कला जिस भी विधा में  उच्च शिक्षा प्राप्त की जाए , वह जीवन में उपयोगी होती है | हर विषय की अपनी दिशा और दशा होती है किसी भी  विषय में विशिष्ट शिक्षा उस विषय में आपको पारंगत करती है हर एक विषय का महत्त्व होता है सब की सार्थक उपयोगिता होती है  

शिक्षा एक अनमोल गहना है सर्वांगणी विकाश शिक्षा से होता है , परिवार समाज , नौकरी, व्यापार, संस्थान हर क्षेत्र में शिक्षा के कारण हमारा जीवन सफल होता ही, सरल होता है , सुगम होता है | शिक्षा अंक लाने के लिए नहीं होनी चाहिए यह ज्ञान के विस्तार प्रकाश एवं समाज कल्याण के इरादे से होना चाहिए जिसमे अपनी आत्म सुधार की गुंजाइश भी शामिल हो |

शिक्षा प्राप्त करते समय एक ईमानदारी भरे प्रयास एवं समर्पण वाली भावना की नितांत आवश्कता है | संघर्ष करने की काबिलियत और नीयत आप में विकसित हो यही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए 

 चाहे स्कूल हो या कॉलेज, पूरा कोर्स करना, नियमितता, लिखित नोटस, रिहर्सल आवश्यक है | सब पर संतुलन बना कर सभी कार्य को सही समय पर सही दिशा में करना चाहिए |

 मात्र गाइड या वन वीक सीरीज के सहारे परीक्षा रटन विद्या रट्टू तोता बन कर किसी तरह मात्र उत्तीर्ण कर भी लिए तो , तो कैरियर के बाजार में वह स्वीकार नहीं होगी | 60% प्रतिशत अंक अनिवार्य है - वाले विज्ञापन का फॉर्म भरने लायक भी नहीं रहेंगे | आप असफल हो जाएगी आधी लड़ाई पहले ही हार जायगे और करियर में आगे बहुत सी रूकावट आ सकती हैं 





 आप को पता है कैरियर के हर विज्ञापन में न्यूनतम योग्यता के साथ न्यूनतम प्रतिशत अंक भी अधिकांशतः अनिवार्य होते है | इसलिए जितना भी, जो भी शिक्षा प्राप्त करें मात्र डिग्री सर्टिफिकेट , मार्कशीट लेने भर के लिए ही नहीं करे | पूरी एवं अच्छी तैयारी के साथ अधिकतम अंक लाने का प्रयास करें | 

छोटी कक्षाओं  में गणित व् अंग्रेजी में रही हुई कमजोरी कैरियर की प्रतियोगिता परीक्षाओं में कितना दुःख देती है , हर प्रतियोगिता के परीक्षा में इन विषयो से गुजरना पड़ता है  

50 से 60 प्रतिशत उम्मीदवार इसे भली - भाती समझते है , पर तब तक बहुत देर हो गई होती है , इसलिए प्रारम्भ से ही निर्धारित पूरा कोर्स कीजिए , कठिनाई हो , तो  समाधान पूछिए | 

मात्र शिक्षा ही नहीं , एक अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा लेना पहली सीडी है , एक अच्छे कैरियर के लिए | 

टिप्पणियाँ

Designed by Open Themes & Nahuatl.mx.